Business

SIP Calculator ₹100 : एसआईपी मे हर महीने ₹100 जमा करने पर 10 साल में कितना फंड बनेगा, नोट कीजिए पूरा कैलकुलेशन

SIP Calculator ₹100 : अगर आप हर महीने छोटा-छोटा अमाउंट जमा करके बड़ा अमाउंट बनाना चाहते हैं तो आपके लिए एसआईपी ( SIP ) एक अच्छा ऑप्शन है। क्या आप जानते हैं एसआईपी में हर महीने ₹100 ₹200 ₹500 ₹1000 ₹2000 ₹3000 ₹4000 जमा करके आप कुछ सालों में लाखों करोड़ों रुपए का अमाउंट बना सकते हैं। आपको जानकर आश्चर्यचकित जरूर होगा लेकिन यह सच्चाई है क्योंकि यहां पर आपको जो पैसा जमा करते हैं उसे पर कंपाउंडिंग के हिसाब से लाखों का अमाउंट बनने में समय नहीं लगता है।

अगर आपकी हर महीने ज्यादा बजट नहीं है तो आप केवल ₹100 का एसआईपी में निवेश करके 10 साल में एक मोटा फंड बना सकते हैं। अगर आप हर महीने एसआईपी में 10 साल के लिए ₹100 निवेश करते हैं तो आपको 10 वर्ष के बाद कितना रिटर्न मिलेगा इसको हम एसआईपी कैलकुलेशन ( SIP Calculator ) के माध्यम से समझते हैं।

एसआईपी मे हर महीने ₹100 जमा करने पर 10 साल में कितना फंड बनेगा

अगर आप एसआईपी मे हर महीने ₹100 जमा करते हैं तो आपको 10 साल बाद कितना फंड मिलेगा इसके बारे में हम आपको नीचे बताते हैं।

  • निवेश करने का कुल समय – 10 वर्ष
  • हर महीने का कुल निवेश – ₹100
  • निवेश पर मिलने वाला औसत रिटर्न – 12%

अगर आप हर महीने ₹100 जमा करते हैं तो आपका 12 महीने में ₹1200 निवेश होता है वही 10 वर्ष में आपका ₹12000 कुल निवेश होता है। अगर आपको इस निवेश पर 12% का सालाना रिटर्न मिलता है तो आपको 10 वर्ष के बाद 23500 की राशि मिलेगी। यानी आप यहां पर हर महीना छोटा-छोटा अमाउंट जमा करके 10 वर्ष में अपनी रकम दो गुना कर सकते हैं।

जितना अधिक निवेश, उतना अधिक फायदा

आप सभी को बताना चाहता हूं कि एसआईपी में 10% 11% 12% 13% 14% तक का रिटर्न मिलता है। अगर आप यहां पर लंबे समय के लिए अपना पैसा निवेश करते हैं तो यहां पर आपका रिस्क बहुत ही काम होता है बल्कि यहां पर आपको बहुत अच्छा बेनिफिट मिलता है। आप जितनी ज्यादा लंबे समय के लिए निवेश करेंगे आपको उतना ही ज्यादा रिटर्न मिलेगा।

एसआईपी मे आप हर महीने जितना ज्यादा पैसा निवेश करेंगे आपको इतना ही ज्यादा रिटर्न मिलेगा, आप अपने बजट के हिसाब से हर महीने ₹100 से शुरुआत करके इसे धीरे-धीरे ₹500 ₹1000 ₹1500 ₹2000 ₹3000 तक का निवेश करके 20 वर्ष या 30 वर्ष में आप एक मोटा फंड बना सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *