सरकारी नौकरी

TA Army Bharti 2025 : टेरिटोरियल आर्मी में सोल्जर पदों पर बंपर वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानिए वैकेंसी से जुड़ी संपूर्ण जानकारी

TA Army Bharti 2025 : अगर आप भारतीय सेना में नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए नौकरी पाने का बहुत ही सुनहरा मौका सामने आया है। प्रादेशिक सेवा में सोल्जर पदों पर इस समय 1529 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। अगर आप आठवीं 10वीं या 12वीं पास है तो आप टेरिटोरियल आर्मी वैकेंसी 2025 ( TA Army Bharti 2025 ) के लिए आवेदन कर सकते हैं। टेरिटोरियल आर्मी वैकेंसी 2025 के लिए पुरुष और महिला दोनों कैंडिडेट आवेदन अप्लाई कर सकते हैं। TA Army Bharti 2025 से जुड़ी संपूर्ण जानकारी आपको नीचे प्रोवाइड करते हैं।

TA Army Bharti 2025 : पद विवरण

कुल पदों की संख्या -1529 पद

पाठ का नाम – सोल्जर पद

नोट – इस वैकेंसी के लिए पुरुष और महिला अभ्यर्थी दोनों आवेदन कर सकते हैं। दोनों कैंडिडेट के लिए अलग-अलग पर निर्धारित किए गए –

पुरुष अभ्यर्थिय

107 इन्फैंट्री बटालियन (प्रादेशिक सेना) 11 गोरखा राइफल्स: 102 पद
113 इन्फैंट्री बटालियन (प्रादेशिक सेना) राजपूत: 129 पद
119 इन्फैंट्री बटालियन (प्रादेशिक सेना) असम: 94 पद
121 इन्फैंट्री बटालियन (प्रादेशिक सेना) गढ़वाल राइफल्स: 134 पद

महिला एवं पुरुष अभ्यर्थिय दोनों के लिए

164 इन्फैंट्री बटालियन (प्रादेशिक सेना) (गृह एवं आर्थ) नागा: 437 पद
165 इन्फैंट्री बटालियन (प्रादेशिक सेना) (गृह एवं आर्थ) असम: 360 पद
166 इन्फैंट्री बटालियन (प्रादेशिक सेना) (गृह एवं आर्थ) असम: 273 पद

TA Army Bharti 2025 : शैक्षिक योग्यता और उम्र सीमा

TA Army Bharti 2025 मे आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से आठवीं दसवीं एवं 12वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा उम्र सीमा की बात की जाए तो कैंडिडेट की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वैकेंसी में आरक्षित श्रेणी से आने वाले कैंडिडेट को नियम अनुसार उम्र सीमा में अलग से छूट मिलेगी।

TA Army Recruitment 2025 : चयन प्रक्रिया

TA Army Recruitment 2025 मे चयन प्रक्रिया के तहत कैंडिडेट को पहले शारीरिक दक्षता एवं मेडिकल एग्जामिनेशन पास करना होगा इसके बाद जो कैंडिडेट इस चरण में सफल होंगे उन्हें अगले चरण में लिखित परीक्षा क्वालीफाई करनी होगी। इसके बाद कैंडिडेट को दोनों परीक्षाओं में अंक के हिसाब से फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद कैंडिडेट को अलग-अलग राज्यों में रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

TA Army Recruitment 2025 : जरूरी दस्तावेज

TA Army Recruitment 2025 आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास नीचे बताए गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट होनी चाहिए –

जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, करेक्टर सर्टिफिकेट, शादीशुदा/अविवाहित प्रमाण पत्र

TA Army Recruitment 2025 : महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन फॉर्म भरने की शुरुआती तारीख 15 नवंबर 2025
  • आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर 2025

यूपी पुलिस कांस्टेबल 22000 से अधिक पदों के लिए जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन, जानिए जरूरी शैक्षिक योग्यता और पात्रता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *