ZOHO का नया UPI APP हुआ लॉन्च फोनपे पेटीएम और गूगल पे को मिलेगी कड़ी टक्कर
ZOHO का नया UPI APP हुआ लॉन्च फोनपे पेटीएम और गूगल पे को मिलेगी कड़ी टक्कर – ZOHO कंपनी की तरफ से भारत का अपना देसी व्हाट्सएप लॉन्च करने के बाद अब डिजिटल पेमेंट सिस्टम को एडवांस और देसी रूप देने के लिए अपना नया ZOHO PAY लॉन्च किया है। भारत में डिजिटल पेमेंट के बढ़ते क्रेज़ को देखते हुए अब भारत का अपना देसी डिजिटल पेमेंट वॉलेट लॉन्च कर दिया गया है। ZOHO कंपनी पहले से ही अपने सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट की वजह से भारत की नंबर वन कंपनी बन चुकी है और कंपनी भारत को अपना देसी सॉफ्टवेयर देने के लिए एक के बाद कई सारे सॉफ्टवेयर लॉन्च कर रही है।
फोनपे पेटीएम और गूगल पे को मिलेगी कड़ी टक्कर
ZOHO कंपनी की तरफ से ZOHO PAY डिजिटल वॉलेट लॉन्च करने के बाद अब फोनपे पेटीएम और गूगल पे वॉलेट को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। क्योंकि कंपनी की तरफ से भारत में देसी सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करने का कह रही है। पूरे भारतवर्ष में इस समय जीमेल व्हाट्सएप के बदले में देसी यानी भारत के द्वारा डेवलप किए गए अल्टरनेटिव एप्लीकेशन उसे करने की सलाह दी जा रही है।
ZOHO PAY फीचर्स
ZOHO PAY पेमेंट सिस्टम का आप इस्तेमाल अपने स्मार्टफोन में एप्लीकेशन डाउनलोड करके कर सकते हैं इसके अलावा आप इस पेमेंट का सिस्टम का इस्तेमाल आप जो हो कंपनी द्वारा लांच किया गया मैसेजिंग एप्लीकेशन के माध्यम से भी कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप यूपीआई डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट सेंड कर सकते हैं साथ ही आप अपना किसी भी तरह का बिजली बिल क्रेडिट कार्ड बिल के साथ अन्य बिल का भुगतान कर सकते हैं।
जुहू कंपनी के सीईओ की तरफ से बताया गया है कि कस्टमर को इस पेमेंट सिस्टम में आसान और सुरक्षित तरीके से बिना रुकावट के ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा मिलेगी। इस पेमेंट एप्लीकेशन में ग्राहकों को पूरे सुरक्षित तरीके से पेमेंट करने के गारंटी मिलेगी और बिना किसी रूकावट के पेमेंट करने की सुविधा मिलेगी।

